6 रुपये में खाते थे खाना, इस एक्टर के पास 4 साल तक नहीं था कोई काम, फिर दी 1000 करोड़ की फिल्म

Date:

Share post:

Veda Actor Journey: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सपने लेकर बहुत लोग आते हैं लेकिन सक्सेस कम ही लोगों के नसीब में होती है. इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. आज हम आपको ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में बहुत स्ट्रगल किया. लेकिन आज जाना-पहचाना नाम हैं.
हम बात कर रहे हैं जॉन अब्राहम की. जॉन अपनी जर्नी मॉडल के तौर पर शुरू की थी. फिर वो धीरे-धीरे इंडस्ट्री एक्शन हीरो बन गए. उनकी जर्नी में ऐसा भी दौर आया जब 4 साल तक उनके पास कोई काम नहीं था. लेकिन फिर उन्होंने 1000 करोड़ की हिट फिल्म दी.

ये थी जॉन की पहली सैलरी
जॉन ने जब करियर शुरू किया था तब उनकी सैलरी 6500 रुपये थी. उन्होंने बताया था- मेरे खर्चे बहुत कम थे. मेरा लंच 6 रुपये में हो जाता था. मैं दो रोटी और दाल फ्राई लेता था. मैं डिनर नहीं करता था क्योंकि मैं देर तक काम करता था. मेरे खर्चों में बाइक का पेट्रोल भी था. उस वक्त मोबाइल नहीं था. मेरे पास ट्रेन पास और थोड़ा सा खाना होता था.
मॉडलिंग में सक्सेस पाने के बाद जॉन ने जिस्म से डेब्यू किया. एक्टर ने धूम, रेस 2, शूटआउट एट वडाला, मद्रास कैफे में भी काम किया. इसके अलावा वो गरम मसाला, टैक्सी नंबर 9211 और दोस्ताना जैसी फिल्में भी की. हालांकि वेलकम बैक के बाद उनके पास 4 साल तक कोई काम नहीं था.

4 साल तक नहीं था एक्टर के पास काम
जॉन ने कहा- परमाणु से पहले जब मेरे पास 4 साल तक काम नहीं था तो बहुत सारे न्यूकमर इंडस्ट्री में आ गए. मुझसे कहा गया कि मेरा हो गया. मैं खत्म हो गया. मैं बाहर हो गया हूं. लेकिन जब परमाणु रिलीज हुई तो मुझे पता नहीं था कि मैं बाहर हूं या अंदर. वो चल गई. काम करते रहिए. जब मैं फ्री था तब भी मैंने काम करना बंद नहीं किया. मेहनत और ईमानदारी से काम करते रहिए.
बता दें कि जॉन ने कमबैक के बाद कई हिट फिल्में जैसे परमाणु, सत्यमेव जयते, पठान दी. पठान में वो विलेन के रोल में थे. फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान लीड रोल में थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई और 1000 करोड़ की कमाई की.
अब एक्टर वेदा थिएटर में लगी है. फिल्म में शरवरी वाघ भी अहम रोल में हैं.

Related articles

🎯🌟 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई — विशेष प्रेरणादायक संदेश 🌟🎯🗓️ तारीख:13.11.2025 आज का विचार — जीवन दर्शन विशेषांक✍️ प्रस्तुतकर्ता: Editor-in-Chief – राजेश लक्ष्मण...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम 🌿✨ "ज़िन्दगी का असली अर्थ" ✨🌿 ✍️ राजेश लक्ष्मण गावड़े जी की कलम...

पत्नी की पॉपुलैरिटी का पड़ा असर, शोबिज में इग्नोर हुए फराह खान के पति, बोलीं- दुनिया

फराह खान ने सानिया मिर्जा के शो में बॉलीवुड और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर...

🛑 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई — विशेष रिपोर्ट 🛑🗓️ तारीख: 13 नवम्बर 2025🎬 मनोरंजन जगत से बड़ी ख़बर

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🌧️ “टपरी पे छपरी” की फिर से शुरू हुई तैयारी —...

प्रेरणादायक व आध्यात्मिक संदेश, जो आज गुरुवार के पवित्र अवसर पर साईं बाबा की कृपा के भाव को दर्शाता है —🕉️ 🌸 आज का...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 "साईं बाबा की कृपा – जीवन में विश्वास की शक्ति"...