6 रुपये में खाते थे खाना, इस एक्टर के पास 4 साल तक नहीं था कोई काम, फिर दी 1000 करोड़ की फिल्म

Date:

Share post:

Veda Actor Journey: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सपने लेकर बहुत लोग आते हैं लेकिन सक्सेस कम ही लोगों के नसीब में होती है. इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. आज हम आपको ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में बहुत स्ट्रगल किया. लेकिन आज जाना-पहचाना नाम हैं.
हम बात कर रहे हैं जॉन अब्राहम की. जॉन अपनी जर्नी मॉडल के तौर पर शुरू की थी. फिर वो धीरे-धीरे इंडस्ट्री एक्शन हीरो बन गए. उनकी जर्नी में ऐसा भी दौर आया जब 4 साल तक उनके पास कोई काम नहीं था. लेकिन फिर उन्होंने 1000 करोड़ की हिट फिल्म दी.

ये थी जॉन की पहली सैलरी
जॉन ने जब करियर शुरू किया था तब उनकी सैलरी 6500 रुपये थी. उन्होंने बताया था- मेरे खर्चे बहुत कम थे. मेरा लंच 6 रुपये में हो जाता था. मैं दो रोटी और दाल फ्राई लेता था. मैं डिनर नहीं करता था क्योंकि मैं देर तक काम करता था. मेरे खर्चों में बाइक का पेट्रोल भी था. उस वक्त मोबाइल नहीं था. मेरे पास ट्रेन पास और थोड़ा सा खाना होता था.
मॉडलिंग में सक्सेस पाने के बाद जॉन ने जिस्म से डेब्यू किया. एक्टर ने धूम, रेस 2, शूटआउट एट वडाला, मद्रास कैफे में भी काम किया. इसके अलावा वो गरम मसाला, टैक्सी नंबर 9211 और दोस्ताना जैसी फिल्में भी की. हालांकि वेलकम बैक के बाद उनके पास 4 साल तक कोई काम नहीं था.

4 साल तक नहीं था एक्टर के पास काम
जॉन ने कहा- परमाणु से पहले जब मेरे पास 4 साल तक काम नहीं था तो बहुत सारे न्यूकमर इंडस्ट्री में आ गए. मुझसे कहा गया कि मेरा हो गया. मैं खत्म हो गया. मैं बाहर हो गया हूं. लेकिन जब परमाणु रिलीज हुई तो मुझे पता नहीं था कि मैं बाहर हूं या अंदर. वो चल गई. काम करते रहिए. जब मैं फ्री था तब भी मैंने काम करना बंद नहीं किया. मेहनत और ईमानदारी से काम करते रहिए.
बता दें कि जॉन ने कमबैक के बाद कई हिट फिल्में जैसे परमाणु, सत्यमेव जयते, पठान दी. पठान में वो विलेन के रोल में थे. फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान लीड रोल में थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई और 1000 करोड़ की कमाई की.
अब एक्टर वेदा थिएटर में लगी है. फिल्म में शरवरी वाघ भी अहम रोल में हैं.

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...