गुजरात सरकार ने नरबलि के खिलाफ पारित कराया विधेयक, विपक्षी कांग्रेस का भी मिला समर्थन

Date:

Share post:

Gujarat Latest News: गुजरात विधानसभा में नरबलि (Human Sacrifice) को समाप्त करने के लिए एक विधेयक पारित हुआ. यह विधेयक सर्वसम्मति से पारित हुआ. यह विधेयक अन्य अमानवीय कृत्य और काला जादू जैसी प्रथा को रोकने के खिलाफ भी है. इस विधेयक को गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने मानसून सत्र के दौरान पेश किया. अब इसे राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.

गुजरात की बीजेपी सरकार को इस विधेयक को पारित कराने में विपक्षी कांग्रेस का भी समर्थन मिला है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की ओऱ से बयान जारी कर बताया गया है कि इस विधेयक को क्यों लाया गया है. यह बताया गया है कि नरबलि और काला जादू के नाम पर ठगों द्वारा आम लोगों का शोषण हो रहा था.

इस वजह से लाया गया है यह बिल
सरकारी बयान में कहा गया है कि हानिकारक और अमानवीय प्रथाओं के बुरे प्रभावों और प्रसार को प्रभावी तरीके से रोकने और खत्म करने के लिए उचित एवं कड़े कानूनी उपाय करना जरूर हो गया है. ऐसा आम लोगों को काला जादू करने वाले और ठगों के जाल से बचाने के लिए किया गया है. ऐसी असमाजिक और हानिकारक गतिविधियां सामाजिक ताने-बाने और विश्वसनीय एवं वैज्ञानिक उपायों पर आम लोगों के भरोसे को गंभीर नुकसान पहुंचा रही हैं.

महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया बिल
इस विधेयक में प्रस्ताव दिया गया है कि इसके प्रावधानों का उल्लंघन करना दंडनीय अपराध होगा. इसमें छह महीने से सात साल की सजा होगी और साथ ही पांच हजार से 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा. वहीं गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि सरकार महिलाओं को काला जादू से बचाने के लिए यह कानून लाई है क्योंकि अधिकांश मामलों में वहीं पीड़ित होती हैं. उन्होंने इसे गुजरात की महिलाओं को सीएम भूपेंद्र पटेल सरकार की ओऱ से दिया गया गिफ्ट करार दिया है.

Related articles

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🗣️ एक आंखें खोल देने वाला प्रेरणादायक संदेश📝 Motivational Speech by: Rajesh Laxman Gavade📜 शीर्षक: “10 हज़ार की गारंटी...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्यारे दर्शकों के लिए एक विचार बदलने वाला संदेश: "बिज़नेस...

ये प्रश्न देश की आम जनता के दिल से जुड़ा है — “जब हम इनकम टैक्स (Income Tax) पहले ही सरकार को दे चुके...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🇮🇳 हम टैक्स क्यों देते हैं? और इतने सारे टैक्स...

🎬 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है🗣️ प्रेरणा से भरपूर जीवन बदलने वाला संदेश📝 Motivational Speech by: Rajesh Laxman Gavade📜 शीर्षक: “बातों से ये ज़ख़्म-ए-जिगर...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 दर्शकों के लिए एक खास जीवन संदेश💔 "बातों से...

महाराष्ट्र विधानमंडळाचे पावसाळी अधिवेशन-२०२५ च्या पूर्वसंध्येला सह्याद्री राज्य अतिथीगृह येथे आयोजित चहापान कार्यक्रमास

पी.वी.आनंदपद्मनाभन विधिमंडळाच्या 'पावसाळी अधिवेशन-२०२५'च्या पूर्वसंध्येला प्रथेप्रमाणे चहापानाचा कार्यक्रम आयोजित करण्यात आला होता. यात उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी सहभागी होत...