अनंत राधिका की शादी पर क्या कह रहें पाकिस्तानी, जानें भारत के मुकाबले कहां है पाक

Date:

Share post:

मुंबई: पाकिस्तान में मौजूद अमीरों की भी शादियां होती है लेकिन उनके घर बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग जैसे मेहमान नहीं पहुंचे और ना ही जस्टिन बीबर और रेहाना जैसे कलाकार उनकी शादी में शिरकत करते हैं। यही कारण है कि अनंत अंबानी और राधिका की शादी भारत से ज्यादा पाकिस्तान में चर्चा का विषय है बन गई है और सोशल मीडिया पर आम जनता से लेकर खास तक इस शादी पर चर्चा कर रहे हैं।
भारत को पाकिस्तान से बेहतर समझ रहे हैं पाकिस्तानी
पाकिस्तान काफी समय से कंगाली से जूझ रहा है। पाकिस्तान की आम जनता हो या फिर खास वर्ग सभी को महंगाई और कंगाली की मार झेलनी पड़ी है। ऐसे में पाकिस्तान ने भले ही वैश्विक स्तर पर अपना राजनीतिक दबदबा बरकरार रखा हो लेकिन पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था वैश्विक स्तर पर पाकिस्तानियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है। यही कारण है कि भारत में हो रही अंबानी परिवार की शादी पर पाकिस्तान के आम लोगों का गुस्सा भी फूट रहा है और वह इस मामले में भारत को पाकिस्तान से बेहतर भी समझ रहे हैं।
हर तरह से आगे है भारत
पाकिस्तान के पॉलिटिकल कमेंटेटर कमर चीमा ने खुलकर इस विषय पर एक पॉडकास्ट के दौरान अपना बयान दिया था कि भारत पाकिस्तान से काफी आगे निकल गया है, क्योंकि पाकिस्तान के बड़ी शादियों में भी हमें वह दृश्य देखने को नहीं मिलता जो भारत के मुकेश अंबानी के घर में हुई शादी के दौरान देखने को मिला। आपको बता दें कि भारत में पाकिस्तान के मुकाबले करोड़पतियों की संख्या भी ज्यादा है और उद्योगपतियों की भी, भारत के कई उद्योगपति का नाम वैश्विक टॉप 10 की सूची में शामिल है।
पाकिस्तानियों को भविष्य की चिंता
पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका की शादी को लेकर सबसे अधिक चर्चा हो रही है। दरअसल अंबानी परिवार की इस शादी की चर्चा दुनिया भर में हो रही है लेकिन पाकिस्तान में इसे अलग परिप्रेक्ष्य में लेकर देखा जा रहा है। ऐसे में अब पाकिस्तान के लोगों को यह लगने लगा है कि लगभग हर मुकाबले में भारत पाकिस्तान से बहुत आगे निकल चुका है और अगर वक्त रहते पाकिस्तान की हुकूमत ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो यह कंडीशन और बुरी होती जाएगी।

Related articles

जालना जिले की प्रभारी बनीं पंकजा मुंडे

पंकजा मुंडे को जालना जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है। इस जिम्मेदारी के तहत वे जिले...

प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटना कितनी भयानक थी? ड्रोन शॉट देखकर अंदाजा लगाइए

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में रविवार को आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि आग की...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ज्यूरिख में उत्साहपूर्ण स्वागत

पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के लिए पहुंचे। उनके...

बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती पर रक्तदान शिविर संपन्न

वसई : हिंदूहृदयसम्राट बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती के अवसर पर शिवसेना वसई तालुका और शिवसेना वसई...