भोपाल : कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये ओबीसी समुदाय के कद्दावर नेता रामनिवास रावत ने आज सुबह नौ बजे कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। मध्य प्रदेश में विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत को राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मंत्री पद की शपथ दिलाई। रामनिवास रावत के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव की सरकार में मुख्यमंत्री समेत 31 मंत्री हो गए हैं।
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सोमवार सुबह नौ बजे रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस दौरान राजभवन में इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत राज्य के कई मंत्री उपस्थित रहे।
कांग्रेस की अनदेखी से नाराज थे रावत
श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से विधायक रामनिवास रावत कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने को लेकर नाराज थे। इसी नाराजगी के चलते वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये। फिलहाल रामनिवास ने कांग्रेस विधायक पद से अपना इस्तीफा नहीं दिया है। मंत्री बनने के बाद उनका इस्तीफा देना तय है।
रामनिवास के आने से भाजपा को मिलेगा फायदा
इस्तीफे के बाद 6 माह के अंदर रामनिवास को विधायक बनना होगा नहीं तो उनका मंत्री पद अपने आप खत्म हो जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रामनिवास के भाजपा में शामिल होने को लेकर खुशी जाहिर की है और कहा है कि कैबिनेट मंत्री के नाते रामनिवास रावत के अनुभव का सरकार और क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। माना जा रहा है कि रामनिवास को मंत्री बनाने से भाजपा को इसका फायदा ग्वालियर-चंबल में मिलेगा और इससे पार्टी की स्थिति वहां मजबूत होगी।
कौन हैं रामनिवास रावत
श्योपुर की विजयपुर सीट से 6 बार विधायक रह चुके रामनिवास रावत दिग्विजय सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। वे राज्य में ओबीसी नेता के रूप में एक बड़ा चेहरा हैं। कांग्रेस आलाकमान द्वारा अनदेखी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ना बनाये जाने से रामनिवास नाराज थे। वे उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाने से नाराज हो गये थे। तभी उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वॉइन कर ली।
कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल रामनिवास, आज सुबह ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
Date:
Share post: