IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को राहत नहीं, 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Date:

Share post:

Pune News: किसान को बंदूक दिखाकर धमकाने के मामले में मनोरमा खेडकर (Manorama Khedkar) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मनोरम खेडकर आईएएस पूजा खेडकर (Puja Khedkar) की मां हैं. पूजा खेडकर की नियुक्ति भी सवालों के घेरे में और उनपर भी विशेषज्ञ समिति की जांच चल रही है जबकि यूपीएससी ने एफआईआर भी दर्ज कराई है.

मनोरमा खेडकर को पुणे जिले की एक अदालत में पेश किया गया. उन्हें जमीन विवाद में धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद पेश किया गया था. जहां प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

लॉज से किया गया था मनोरमा को गिरफ्तार
उसे 18 जुलाई को रायगढ़ जिले के महाड के पास हिरकनिवाड़ी गांव के एक लॉज से पकड़ा गया था. पुलिस ने मनोरमा और उनके पति की तलाश शुरू कर दी थी. मनोरमा खेडकर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें 2023 में वह पुणे की मुलशी तहसील के धडवाली गांव में भूमि विवाद के मामले में कुछ लोगों को बंदूक से धमकाते हुए दिखाई दे रही थीं. पुणे ग्रामीण की पौड पुलिस ने खेडकर दंपति और पांच अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया था.

मुसीबतों में फंसा पूजा खेडकर का परिवार
इसके अलावा इन सभी के खिलाफ धारा 144, 147 और 506 के तहत भी केस दर्ज किया गया था. इससे पहले शनिवार को पुलिस ने कोर्ट को यह जानकारी दी थी कि उन्होंने एक पिस्तौल और इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली है. बता दें कि खुद खेडकर परिवार की बेटी पूजा खेडकर विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्टिफिकेट को लेकर किए गए दावे और पुणे कलेक्टर ऑफिस में अपने व्यवहार को लेकर जांच के दायरे में हैं.

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...