एक्सपोर्ट में मेक इन इंडिया मोबाइल फोन्स का बोलबाला, 40 फीसदी इजाफा

Date:

Share post:

नई दिल्ली : इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर ने कुछ ही दिन पहले एक रिपोर्ट जारी की है, जिससे पता चला है कि भारत ने मोबाइल फोन एक्सपोर्ट के मामले में मोबाइल फोन के सबसे बड़े 2 एक्सपोर्टर देश चीन और वियतनाम को पछाड़ दिया है। भारत के एक्सपोर्ट में भारी इजाफा हुआ है, जिसके बाद से भारत को बेस्ट मोबाइल फोन एक्सपोर्टर के रुप में देखा जाने लगा है।
यदि आंकड़ों को देखा जाए तो भारत के साल 2024 में मोबाइल एक्सपोर्ट के मामले में 40 फीसदी बढ़त हुई है। जबकि चीन के मोबाइल अक्सपोर्ट में 2.78 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही मोबाइल एक्सपोर्टर के तौर पर मशहूर देश वियतनाम के मोबाइल एक्सपोर्ट में भी 17.6 फीसदी की गिरावट आयी है। मोबाइल फोन एक्सपोर्ट के सबसे बड़े देश चीन और वियतनाम है। मोबाइल फोन एक्सपोर्टर के रुप में ये दोनों देशों ने एक्सपोर्ट मार्केट में अपना कब्जा कर रखा है, लेकिन अब भारत इनके इस प्रभाव को खत्म करने की ओर आगे बढ़ रहा है।
पीएलआई स्कीम
भारत के मोबाइल फोन के सबसे बड़े एक्सपोर्टर बनने के पीछे का सबसे अहम भूनिका पीएलआई स्कीम ने निभायी है। पीएलआई योजना भारत सरकार की ओर से शुरु की गई एक अनूठी पहल है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य विदेशी कंपनियों को प्रोत्साहन देना है, जिससे देश में रोजगार पैदा हो सके। इस स्कीम से छोटे रोजगार पैदा करने के लिए घरेलू और स्थानीय उत्पादन को प्रोत्सहित करता है। इसी स्कीम के कारण एप्पल, वीवो, शाओमी और सैमसंग जैसी स्मार्टफोन कंपनियां भारत में प्रोडक्शन रही है।
भारत की मोबाइल एक्सपोर्टर के रुप में ग्रोथ
इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर की रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों के अनुसार, साल 2023 में विश्व भर में मोबाइल एक्सपोर्ट की संख्या 136.3 बिलियन डॉलर रही है, लेकिन इस साल इन आंकड़ों मे गिरावट देखी गई है। मोबाइल एक्सपोर्ट में गिरावट दर्ज होने के बाद यह आंकड़ा 132.5 बिलियन डॉलर रहा।

Related articles

BMC के लिए 74,427 करोड़ रुपए का बजट, एकनाथ शिंदे ने कहा- विकास में मुंबई बनेगा नंबर 1 शहर

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रिकॉर्ड 74,427 करोड़ रुपए का अपना बजट पेश किया....

फैशन डिजाइनर नेहा बंद्योपाध्याय नवी मुंबई जन परिषद महिला सेल की अध्यक्ष मनोनीत

प्रेसफ़ोटोग्राफ़र:* *भास्कर.एस.महाले (नाशिक/महाराष्ट्र)* ...

महाराष्ट्र के परिवहन विभाग में लागू होगा कर्नाटक पैटर्न

मुंबई : कर्नाटक राज्य परिवहन की सेवाएं लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहद लोकप्रिय हैं और इसे...

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म ‘किल’ ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हुलु पर दी दस्तक

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म 'किल' को बीते साल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया...