प्रेमी ने सनक की हद पार की , प्रेमिका के सिर पर 30 सेकंड में किए 15 वार

Date:

Share post:

महाराष्ट्र: प्यार का परवान जब सर चढ़ जाए तो वो एक पागलपन साबित होता है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पालघर से सामने आया है। जिसमें एक प्रमी ने अपनी 20 साल की प्रेमिका को पाना (रिंच) से मारकर हत्या कर दी। यह घटना वसई के चिंचपाड़ा इलाके की बताई जा रही है। जिसमें सुबह-सुबह आरोपी रोहित यादव लड़की के सिर पर 30 सेकंड में करीब 15 बार पाना मारकर घायल कर देता है।
सिर पर लोहे का पाना पड़ने से लड़की बेहोश हो जाती है। इसके बावजूद आरोपी रोहित उसे मारता रहता है। जिसके थोड़ी देर बाद वह लाश के पास बैठकर बातें करने लगता है। सरेआम हुई हत्या को लेकर वालिव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि रोहित और आरती दोनों साथ में काम पर जा रहे थें। तभी बीच रास्ते में उनका झगड़ा हो गया। इसके बाद वह कहीं से पाना लेकर दौड़ता हुआ आया और पीछे से आरती के सिर पर जोरदार वार कर दिया। आरोपी, आरती के सिर पर तब तक मारता रहा, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। जब रोहित ने आरती के सिर पर पहली बार हमला किया था, तो इसे देखकर पास से गुजरता हुआ एक आदमी उसे बचाने आगे आया।
उसने रोहित को पकड़कर और वार करने से रोकना चाहा, लेकिन रोहित ने उस आदमी पर ही हमला कर दिया। बाद में वह आदमी अपनी जान बचाते हुए आरोपी से दूर हो गया। हालांकि बाद में वहां मौजूद कुछ लोग आरती की लाश के पास जाते दिखे। कुछ लोग वीडियो भी बना रहे थे। आरोपी रोहित आरती को मारने के बाद भागा नहीं, बल्कि वहीं बैठकर उसकी लाश से बातें करता नजर आया। बाद में पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। मामले की जांच जारी है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मिल रही जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले लड़की ने रिश्ते में रहने से मना कर दिया था। जिससे प्रेमी काफी गुस्सा था। उसे मनाने के बाद भी जब वो नहीं मानी तो पागल प्रेमी ने बीच सड़क पर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में डर का माहौल है। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

Related articles

विरासत की सियासत… बिहार में नेताओं के बेटे-बेटियों वाली सीट पर किसका दबदबा?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विरासत की राजनीति चरम पर दिखी, जहां लगभग हर जिले में बड़े राजनीतिक...

ये वेब सीरीज चौंकाएगी, दिमाग घुमाएगी और इमोशनल भी करेगी, 2025 के बेहतरीन क्राइम शोज में से एक

शेफाली शाह और रसिका दुग्गल की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई...

🎙️ प्रेरणादायक संदेश — “मन की खेती”📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम से✍️ Editor-in-Chief: श्री राजेश लक्ष्मण गावड़े जी की कलम से

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम प्रिय दर्शको,कभी आपने सोचा है कि हम जो सोचते हैं, जो...

इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स भी नहीं सेफ! जब कास्टिंग काउच का श‍िकार हुए ये सेलेब्स

ऋत्विक धनजानी, अंकित गुप्ता, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना जैसे कई कलाकारों ने कास्टिंग काउच के डरावने अनुभव शेयर...