वसई: नेशनल हाईवे पर गड्ढे, कांग्रेस ने बंद किया खानिवडे टोल बूथ

Date:

Share post:

वसई: वसई-विरार क्षेत्र से गुजरने वाले मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह गड्ढों और कंक्रीटिंग कार्य में योजना की कमी से नाराज नागरिकों ने सोमवार सुबह खानिवडे टोल बूथ पर जाम लगा दिया. मुंबई अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग वसई पूर्व से होकर गुजरता है। इस हाईवे पर विरार के पास खानिवडे टोल बूथ है. मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर कंक्रीटिंग का काम शुरू हो चुका है, लेकिन प्लानिंग के अभाव में लगातार हादसे हो रहे हैं। इसके अलावा बड़े पैमाने पर ट्रैफिक कंजेशन भी होने लगा है. ऐसी स्थिति में भी मरम्मत की अनदेखी की जा रही है।
लेकिन दूसरी तरफ हर जगह टोल वसूली जारी है. इस सड़क की समस्याओं के बारे में बार-बार पत्राचार करने के बावजूद कोई समाधान नहीं होने पर महाराष्ट्र कांग्रेस पर्यावरण विभाग के अध्यक्ष समीर वर्तक और उनके कार्यकर्ताओं ने सोमवार सुबह करीब 10 बजे खानिवडे टोल बूथ बंद कर दिया. कांग्रेस ने खनिवा टोल बूथ पर पिछले तीन घंटे से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. समीर वर्तक ने आरोप लगाया है कि हाईवे अथॉरिटी की लापरवाही के कारण कई नागरिकों की मौत हो गई है और उन्होंने मांग की है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करे. वर्तक ने यह भी कहा है कि जब तक अधिकारी नहीं आएंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

Related articles

राज्य में जाति की राजनीति कर विद्वेष…,’ महाराष्ट्र BJP महाधिवेशन में बोले नितिन गडकरी

मुंबई। केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को शिरडी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र...

महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों पर सीएम फडणवीस का बड़ा बयान

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया है. शिरडी में भारतीय...

फिल्म समीक्षा : लव इज़ फॉरएवर

बैनर : सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट निर्देशक : एस श्रीनिवास कलाकार : रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान,...