मुस्लिम महिला को CM आवास योजना के तहत हाउसिंग सोसायटी में फ्लैट मिलने पर लोगों ने किया विरोध

Date:

Share post:

CM Housing Scheme: गुजरात के वडोदरा (Vadodara) में धर्म के आधार पर भेदभाव करने का गंभीर मामला सामने आया है. यहां उद्यमशीलता एवं कौशल विकास मंत्रालय में काम कर रही मुस्लिम महिला (44) को वडोदरा नगर निगम की निम्न आय ग्रुप वाले हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में फ्लैट अलॉट किया गया था. उन्होंने हरनी इलाके में मुख्यमंत्री आवास योजना (Mukhyamantri Awas Yojana) के तहत 2017 में मिला था. वह अपने नाबालिग बेटे के साथ वहां शिफ्ट होने वाली थी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जब वह उस फ्लैट में शिफ्ट होने वाली थीं तभी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के 33 निवासियों ने जिला कलेक्टर को लिखित में शिकायत दी और मुस्लिम महिला के परिसर में इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जब वह उस फ्लैट में शिफ्ट होने वाली थीं तभी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के 33 निवासियों ने जिला कलेक्टर को लिखित में शिकायत दी और मुस्लिम महिला के परिसर में रहने पर आपत्ति जताई है. शिकायत करने वाले लोगों ने कहा कि मुस्लिम महिला के रहने से उन्हें खतरा होगा.
सीएम कार्यालय तक लोगों ने कर दी शिकायत
वडोदरा नगर निगम के उपायुक्त अर्पित सागर और एग्जिक्यूटिव इंजीनियर नीलेश कुमार परवार ने इस मामले में कुछ कहने से इनकार कर दिया है. उधर, मुस्लिम महिला का कहना है कि उसका 2020 में सबसे पहले विरोध किया गया था जब फ्लैट के निवासियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय में चिट्ठी लिखी. उन्होंने मांग की कि अलॉटमेंट को अवैध घोषित कर दिया जाए. हालांकि हरनी पुलिस थाना ने सभी पक्षों का बयान रिकॉर्ड किया और मामले को बंद कर दिया. हालांकि इस वर्ष 10 जून से फिर से मुस्लिम महिला का विरोध शुरू हो गया.
भेदभाव से मेरे बेटे पर पड़ेगा असर – पीड़ित महिला
पीड़ित महिला ने बताया, ”मैं वडोदरा में ऐसे इलाके में रही हूं जहां हर धर्म के लोग रहते हैं. मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरा बच्चा एक समावेशी इलाके में रहे लेकिन मेरा सपना तब टूट गया क्योंकि इस बात को छह साल हो चुके हैं और अभी तक मेरी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. मेरा बेटा अब 12वीं क्लास में पढ़ता है और वह अब चीजों को समझ सकता है. यह भेदभाव मेरे बेटे को मानसिक रूप से प्रभावित करेगा.”

Related articles

📰 ब्रेकिंग स्टोरी | करदाताओं के साथ नाइंसाफी!👉 “दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सड़कों की ये हालत?”

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) दोस्तों, आज हम आपके सामने एक ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं जो हमारे...

इस चित्र में एक बहुत ही गहन और प्रेरणादायक संदेश छिपा है। इसमें लिखा गया है –”Degree is just a piece of paper, Your...

विस्तृत विवेचन (हिंदी में): डिग्री का महत्व सीमित है –आज के समय में हर कोई डिग्री प्राप्त करने की...

🌸✨ ओम साईं राम – प्रेरणादायक संदेश ✨🌸प्रिय दर्शको,जन कल्याण टाइम न्यूज़ के माध्यम से, मुंबई के प्रसिद्ध बॉलीवुड लेखक व निर्देशक राजेश भट्ट...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 "साईं बाबा का आशीर्वाद ही जीवन की सबसे बड़ी शक्ति...

🌧️ गोवा में भारी बारिश और तूफ़ानी हवाओं से हाहाकार गोवा में लगातार हो रही भारी बारिश और तेज़ हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर...

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) कई सड़कों पर जलभराव और यातायात ठप हो गया। बिजली के खंभे और पेड़...