नई दिल्ली : मोटोरोला एक स्मार्टफोन ब्रांड है, जो अपने स्मार्टफोन के लिए फेमस है। अब इस ब्रांड ने अपना ट्रैकिंग डिवाइस को मार्केट में उतारा है। आज मोटोरोला का फोल्डेबल फोन मोटो Razr 50 लॉन्च होने वाला है। इसी के साथ खबर आ रही है कि मोटोरोला जल्द ही अपने ट्रैकिंग डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे एप्पल के एयरटैग का तगड़ा कॉम्पीटिशन बताया जा रहा है।
फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशंस में सर्टिफिकेशन करवाने के बाद इस डिवाइस की कुछ डिटेल्स सामने आयी है। इस डिवाइस को Moto Tag नाम दिया गया है। ये ब्लूटूथ LE कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें 210mAh की 3V बैटरी (CR2032) मिल सकती है। इस बैटरी की खास बात ये है कि एप्पल ऐयर टैग में भी यही बैटरी लगी हुई है, जिसकी लाइफ 12 से 18 महीने की होती है। इस टैग की लीक हुई डिटेल्स ज्यादा जानकारी नहीं मिल पायी है।
यूएई में सर्टिफिकेशन
मोटोरोला के ये नया प्रोडक्ट यूएई में भी लॉन्च किया जानेवाला है, क्योंकि यूएई के TDRA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी इसे सर्टिफाइड करवाया जा रहा है। मोटोरोला ने पहले भी 2017 में पहली बार अपने ट्रैकिंग डिवाइस को लॉन्च किया था। मोटोरोला के इस टैग में एप्पल के एयरटैग के जैसी ही बैटरी लगी हुई है। हालांकि मोटोरोला से उम्मीद की जा सकती है, इस मोटो टैग की कीमत एप्पल के एयरटैग से कम होगी।
अक्सर एयरपोर्ट या कहीं पर जाते समय आपका सामान ना खो जाए, तब उसमें एक डिवाइस डाल डिया जाता है जिससे आप अपने सामान को ट्रैक कर सकते है। इसे ट्रैकिंग डिवाइस कहा जाता है। इस ट्रैकिंग डिवाइस को आप अपने फोन से कनेक्ट करके अपने सामान की लोकेशन को ट्रैक कर उसका पता लगा सकते है। ये ट्रैकिंग डिवाइस अमेरिका में काफी फेमस है। कई बार ऐसा हुआ है कि लोगों का खोया हुआ सामान एयरटैग की मदद से वापस मिला है।
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
