नवी मुंबई में बैन गुटखा बेचने के आरोप में 4 गिरफ्तार, बार में छापे के बाद 52 लोगों के खिलाफ FIR

Date:

Share post:

मुंबई: महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में पुलिस ने गुटखा बेचने के आरोप में चार दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से 14,589 रुपये मूल्य का प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया है। एपीएमसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) कर्मियों ने सोमवार को वाशी में एक सब्जी बाजार में छापा मारा और पाया कि चार लोग अपनी दुकान में गुटखा का भंडारण कर उसे बेच रहे थे।
उन्होंने बताया कि 30 से 45 वर्ष की आयु के चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के संबंधित प्रावधानों और एफडीए नियमों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। महाराष्ट्र में गुटखा, सुगंधित और स्वादयुक्त तंबाकू की बिक्री व सेवन पर प्रतिबंध है।
बार में छापे के बाद 52 लोगों के खिलाफ FIR
वहीं, नवी मुंबई में पुलिस ने एक बार में नियमों का उल्लंघन करने और अश्लीलता फैलाने के आरोप में 21 महिलाओं समेत 52 लोगों के खिलाफ मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (एएचटीसी) ने सोमवार रात को वाशी के एपीएमसी बाजार में एक रेस्त्रां-सह-बार पर छापा मारा। एपीएमसी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने वहां कई लोगों को अश्लील कृत्यों में लिप्त और विभिन्न नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया। एएचटीसी दल के एक सदस्य की शिकायत पर पुलिस ने 21 महिलाओं, 11 बैरों (वेटर), रेस्त्रां प्रबंधक और नौ ग्राहकों समेत 52 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 294 (अश्लीलता) और 34 (साझा मंशा) तथा महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

Related articles

राज्य में जाति की राजनीति कर विद्वेष…,’ महाराष्ट्र BJP महाधिवेशन में बोले नितिन गडकरी

मुंबई। केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को शिरडी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र...

महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों पर सीएम फडणवीस का बड़ा बयान

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया है. शिरडी में भारतीय...

फिल्म समीक्षा : लव इज़ फॉरएवर

बैनर : सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट निर्देशक : एस श्रीनिवास कलाकार : रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान,...