दक्षिणी चीन भारी बाढ़ और भूस्खलन से नौ लोगों की मौत, ढह गए 378 घर

Date:

Share post:

बीजिंग: दक्षिणी चीन में मंगलवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलनों से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और कई गांवों में बिजली ठप होने के साथ-साथ फसलें बर्बाद हो गयीं। इसबीच, देश के उत्तरी हिस्से को सूखे का सामना करना पड़ रहा है।
तटीय प्रांत फुजियान की वुपिंग काउंटी में मूसलाधार बारिश के कारण चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग लापता हो गये। रविवार दोपहर से तेज बारिश शरू हुई और बीते 24 घंटे की समय के दौरान 372.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
हजारों एकड़ की फसलें नष्ट
आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि काउंटी में कम से कम 378 घर ढह गए और 880 हेक्टेयर यानी 2,175 एकड़ फसलें नष्ट हो गईं। वहीं वुपिंग में कम से कम 5.72 करोड़ अमेरिकी डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ। हांगकांग की सीमा से सटे दक्षिणी गुआंगदोंग प्रांत के मेइझोउ शहर में भीषण बाढ़ के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।
एक लाख से ज्यादा घरों से बिजली गुल
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, पंद्रह लोग लापता हैं। मेइझोउ में 130000 से अधिक घरों में बिजली गुल हो गई जबकि कुछ पड़ोसी शहरों और गांवों में सोमवार तक बिजली नहीं आई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, तीन हेलीकॉप्टर और बचाव दल की 200 से अधिक टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं और प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचा रही हैं।

Related articles

Maharashtra Election: मतगणना से पहले किले में तब्दील हुए मुंबई के काउंटिंग सेंटर, पुलिस ने लगाया ये प्रतिबंध

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में मतदान के बाद अब मतगणना की बारी है. मुंबई पुलिस सभी 36 काउंटिंग...

गौतम अडाणी पर न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी-रिश्वत देने का आरोप

अमेरिक में उद्योगपति गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड...

एयर इंडिया के विमान में महिला यात्री का यौन उत्पीड़न

गोवा। एयर इंडिया के दिल्ली से गोवा जा रहे विमान में महिला यात्री के यौन उत्पीड़न का मामला...

छावा’ की रिलीज टली

पिछले लंबे समय से विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसके निर्देशन...