15 करोड़ की कोकीन निगल गया अफ्रीकी यात्री, एयरपोर्ट पर खुला राज

Date:

Share post:

अंधेरी: कोकीन की तस्करी करने वाले एक यात्री को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। उसके पेट से अधिकारियों ने 77 कैप्सूल में 15 करोड़ की कोकीन बरामद की है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पिछले कुछ दिनों में विदेश से मादक पदार्थों की तस्करी की घटना के बाद डीआरआई अधिकारियों ने हर यात्री के साथ-साथ उसके सामान की भी गहन जांच शुरू कर दी थी। जब यह ऑपरेशन चल रहा था, तभी डीआरआई अधिकारियों को सूचना मिली कि करोड़ों रुपये की ड्रग्स की तस्करी विदेश में की जा रही है। इसलिए तीन दिन पहले इन अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाले हर संदिग्ध विदेशी के सामान की तलाशी शुरू कर दी।
आरोपी यात्री को अधिकारियों ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। उसके बैग की जांच करने पर अधिकारियों को उसमें कुछ नहीं मिला। लेकिन उसने कैप्सूल से कोकीन लाने की बात कबूल कर ली थी। इसलिए, जे जे. अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। पिछले तीन दिनों में उनके पेट से 77 कैप्सूल निकाले गए और पता चला कि उनमें कोकीन थी। जब्त कोकीन की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है।
इस घटना के बाद अधिकारियों ने उसके खिलाफ एनडीपीएस धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस कोकीन के बदले में उसे हवाई जहाज के टिकट के साथ कमीशन भी दिया जाना था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उन्हें कोकीन किसने दी और वह किसे देने वाले थे।

Related articles

दीपिका पादुकोण बनीं बॉलीवुड की ‘यूनिवर्स क्वीन’! हॉरर यूनिवर्स में एंट्री से होगा कमाल

दीपिका पादुकोण सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं हैं, ब्रांड हैं. जब फिल्ममेकर्स कोई बड़ा प्रोजेक्ट प्लान करते हैं तो...

🌟 प्रेरणादायक कहानी एवं संदेश 🌟✍️ कलम से — राजेश लक्ष्मण गावडे🦁 शेर की सोच — जीवन बदलने वाली कहानी

एक समय की बात है…एक घने जंगल में कई प्रकार के जानवर रहते थे। हर जानवर की अपनी...

🌟 प्रेरणादायक भाषण (Motivational Speech) 🌟✍️ लेखक : राजेश भट्ट साहब — मुंबई बॉलीवुड Writer & Director📰 प्रस्तुति : Jan Kalyan Time News, Mumbai

🔥 सफलता की आग — जन-जन तक पहुँचने वाला प्रेरक संदेश 🔥 दोस्तों,अगर ज़िंदगी में मंज़िल आसान होती, तो...

हॉकी…प्रयागराज को 7-0 से हराकर वाराणसी सहित चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं

वाराणसी में क्रिकेट, हैंडबाॅल, हाॅकी, रग्बी सहित विभिन्न खेलाें के आयोजन हो रहे हैं। जीते हुए प्रतिभागियों को...