America: थॉमस अपने कुत्ते को घूमने के लिए 7 अगस्त 2018 को लेकर गए थे। शहर से लौटने के बाद उन्होंने अपने पिता को गायब पाया। इसके बाद उन्होंने खुद पुलिस को फोन करके इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने थॉमस पर ही शक किया और पिता के बारे में लगातार कस्टडी में लेकर 17 घंटे तक पूछताछ की। पुलिस ने थॉमस को गुमराह किया और उसे और उससे कहा कि उसके पिता की डेड बॉडी मिल गई है और उनका मर्डर हुआ है और इन सबको तुम कबूल करो। कोर्ट में पुलिस ने तर्क दिया कि थॉमस शिकायत देने के बाद परेशान दिख रहा था। उन लोगों को खून के धब्बे मिले थे। पुलिस के कुत्ते ने लाश की मौजूदगी के बारे में सिग्नल दिया था।
हालांकि पुलिस को थॉमस ने बार-बार कहा कि उसने पिता का मर्डर नहीं किया लेकिन पुलिस में कोई बात नहीं सुनी फिर पुलिस ने उसके कुत्ते को मारने की धमकी दी थी एक बार वह लोग पूछताछ के लिए कुत्ते को भी कक्ष में लेकर आए। फुटेज में पुलिस थॉमस से पूछताछ करते हुए दिखाई दे रही है और कुत्ता फर्श पर बैठा हुआ है। पुलिस थॉमस से कह रही थी कि आप कह रहे हैं कि कुछ नहीं हुआ लेकिन आपका कुत्ता आपको ऐसे देख रहा है जैसे आपने मर्डर किया हो आपके कुत्ते ने आपको मर्डर करते हुए देखा है।
थॉमस फुटेज में बाल नोचते और चिल्लाते भी दिख रहा है। थॉमस ने दावा किया कि उसे तनाव, हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी। लेकिन दवा भी नहीं दी गई। थॉमस के 71 वर्षीय पिता थॉमस पेरेज सीनियर बाद में जिंदा मिले थे। उनके पास फोन नहीं था, वे अपनी गर्लफ्रेंड के घर गए थे। थॉमस ने कस्टडी में फंदा लगाने की कोशिश भी की थी। इसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। उसकी बहन ने पिता के जिंदा होने के बारे में पुलिस को बताया था।
Previous Articleराजकोट गेमिंग जोन में लगी भीषण आग से 32 जानें गईं।
Next Article Joke Of The Day: बीएमडब्लू मतलब बर्तन मांजने वाली 😂🤣
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
