Pune Murder Case:पुणे में छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Date:

Share post:

पुणे: पुणे में पिछले महीने इंजीनियरिंग की एक छात्रा की कथित तौर पर हत्या (Pune Murder Case) करने और उसके परिवार से नौ लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले तीनों आरोपी कर्ज में डूबे थे और किसी भी तरह जल्द पैसा कमाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने छात्रा की हत्या की थी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे शहर के विमान नगर इलाके से 30 मार्च को 22 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा भाग्यश्री सूदे का शिवम फुलावले, उसके कॉलेज के मित्र सुरेश इंदुरे और सागर जाधव ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया था।
विमान नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि छात्रा का अपहरण करने के बाद तीनों आरोपियों ने कथित तौर पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पड़ोसी अहमदनगर शहर के बाहरी इलाके में दफना दिया। हत्या करने के बाद आरोपियों ने मृत छात्रा के माता-पिता से नौ लाख रुपये फिरौती की भी मांग की। छात्रा का शव रविवार को अहमदनगर में मिला था।
अधिकारी ने बताया, ”जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे और कर्ज में डूबे हुए थे। वे जल्दी पैसा कमाना चाहते थे इसलिए उन्होंने सूदे का अपहरण किया था। पीड़िता के माता-पिता द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ जांच शुरू की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने छात्रा की हत्या करने का गुनाह कबूल किया और वह जगह भी दिखाई जहां उन्होंने उसके शव को दफनाया था। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को सोमवार को पुणे की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने 15 अप्रैल तक उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Related articles

हादसे की स्क्रिप्ट और कत्ल का क्लाइमेक्स… दिल्ली में UPSC छात्र की रहस्यमय हत्या की Inside Story

दिल्ली के तिमारपुर हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. हादसे जैसा दिख रहा मामला दरअसल फॉरेंसिक प्लानिंग से...

📰 Jan Kalyan Time News, Mumbai विशेष वृत्त🎭 “गोव्यात लवकरच रंगमंचावर येणार एक सुंदर नाट्यप्रयोग — आता ऑनलाइन तिकीट बुकिंगची सुविधाही सुरू!”📍ठिकाण: गोवा🖊️ रिपोर्ट:...

गोव्याच्या रंगकलेच्या चाहत्यांसाठी आनंदाची बातमी —गोव्यातील नामांकित सभागृहात (Hall) लवकरच एक भव्य आणि मनोरंजक नाट्यप्रयोग सादर केला जाणार...

🌺✨ 🙏 “बाबा कृपा बनाये रखें” 🙏 ✨🌺✍️ लेखक – राजेश भट्ट साहब जी की कलम से📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🌟💫 प्रेरणादायक संदेश 💫🌟 जीवन के इस अनिश्चित सफर में जब राहें...