Seema Haider news: पाकिस्तान से भारत आकर रहने वाली सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने देश से एक लेटर भेजा है, जिससे सीमा हैदर की लाइफ में तहलका मच गया है। इस लेटर में सीमा को लेकर कई खुलासे किए गए है, जिससे सीमा हैदर के भारत आने के पीछे के इरादों पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
लेटर में सीमा हैदर के बारे में क्या कहा गया?
पाकिस्तान से आए लेटर में गुलाम हैदर ने लिखा कि सीमा पाकिस्तान में 18 लाख का मकान 12 लाख में बेचकर भारत आई है। साथ ही गुलाम हैदर ने अपील की कि वो सीमा हैदर के खिलाफ दर्ज मामलों में गवाह बनना चाहता है।
गुलाम ने लेटर के जरिए ये भी मांग की है कि सीमा हैदर का ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट करवाया जाए, जिससे उसके इरादों के बारे में पता चल सके। इस लेटर ने अब सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने के पीछे के मकसद पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए है।
Previous ArticleRBI on ETCD: ट्रेडर्स को आरबीआई ने दी राहत
Next Article सीएम योगी ने बुलाई आपात बैठक, यूपी में धारा 144 लागू
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
