Goa Lok Sabha Election Date 2024: गोवा की दोनों लोकसभा सीटों पर एक ही दिन डाले जाएंगे वोट

Date:

Share post:

Goa Lok Sabha Election 2024 Date : 18वें लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी पूरे देशभर में चल रही है. 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई थी.नवनियुक्त चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह सिंधू के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था.
इस बार देशभर में 7 फेजों में चुनाव आयोजित किए जायेंगे और परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. यह भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला आम चुनाव होगा, जो कुल 44 दिनों तक चलेगा. मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करेंगे और लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे.
फेज 1 में 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होगा. वहीं फेज 2 में 26 अप्रैल को 12 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा. फेज 3 में 7 मई को 13 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान होगा. तो वहीं, फेज 4 में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा. बात करें फेज 5 की तो इस फेज में 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होगा, जबकि फेज 6 में 25 मई को 7 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा और फेज 7 में 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा. परिणाम की तारीख 4 जून 2024 रखी गई है.

Related articles

न बाइक, कार और ट्रक…गुजरात में नदी पर बने इस पुल ने कर डाली 27 करोड़ की कमाई, सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा

कॉमनवेल्थ से लेकर 2036 ओलंपिक खेलों के लिए दावेदारी पेश कर रहे अहमदाबाद की इन दिनों सोशल मीडिया...

विधानसभा सत्र खत्म, अब नगरोटा उपचुनाव में तेज होगा चुनाव प्रचार

जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सत्र खत्म होते ही नगरोटा विधानसभा उपचुनाव का माहौल और गरमाने लगा है। राजनीतिक...

शाहरुख खान ने मनाया 60वां जन्मदिन, ‘मन्नत’ के बाहर पहुंचे फैंस, एक झलक पाने के लिए दिखे बेताब

किंग खान' शाहरुख खान के जन्मदिन पर फैंस उनके घर 'मन्नत' के बाहर हजारों की संख्या में पहुंचे....

जी कृष्णैया से लेकर मोहम्मद मुमताज तक… बिहार में अफसरों के कत्ल की अनकही कहानी, सिस्टम की साज़िश या नाकामी?

बिहार में ईमानदार अफसरों की हत्याएं सिस्टम की कमजोरी को उजागर करती रही हैं. गोपालगंज के डीएम जी....