पिछले 72 घंटों में सूरत के 5 पुलिस स्टेशनों में हत्या के 5 मामले सामने आए

Date:

Share post:

सूरत: शहर की कॉजवे भाभी नदी में एक युवक का शव मिलने की शिकायत चौक बाजार कॉजवे पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. सूरत में पिछले 3 दिनों में हत्या का 5वां मामला सामने आया है. महज 72 घंटे में हत्या के 5 मामले सामने आने से पूरे सूबा में हड़कंप मच गया है.
5वीं घटना: चौक बाजार कॉजवे थाने में रिपोर्ट दर्ज। जिसमें युवक की गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं। अज्ञात मृत युवक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष है. पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सूरत में 1 और युवक की हत्या की घटना से हड़कंप मच गया है.
पिछले 3 दिनों में 5 हत्याएं: सूरत शहर में पिछले 3 दिनों में 5 हत्याएं शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही हैं। तापी नदी कॉजवे के पास एक युवक का शव मिला है। इससे पहले महिधरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत सुमुल डेरी रोड रेलवे पार्सल कार्यालय के पास देर रात एक रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई थी. मृतक का नाम शेरू यादव बताया गया है. वराछा में प्रेमिका से मिलने जा रहे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या करने की घटना में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. खटोदरा और लिंबायत इलाके में भी एक युवक की हत्या की घटना सामने आई है.
इस पूरे मामले में चौक बाजार पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विशाल वाघड़िया ने कहा कि हमें कंट्रोल रूम से 1 अज्ञात शव के बारे में सूचना मिली थी. इस मृतक युवक की उम्र करीब 30 से 35 साल है. उसकी गर्दन पर चोट के निशान भी मिले हैं. हम जांच कर रहे हैं कि युवक कौन है.

Related articles

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया कैंडिडेट खरीदने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बाद अब इंतजार है नतीजों का, जो कि 8 फरवरी को आएंगे....

‘देवा’ का नया गाना ‘बस तेरा प्यार है’ जारी, विशाल मिश्रा ने लगाए सुर

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया...