मुंबई: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दूसरे चरण के मतदान दौरान छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। महाराष्ट्र में जहां एक तरफ नासिक लोकसभा सीट पर महागठबंधन में कौन चुनाव लड़ेगा ? इसे लेकर अभी भी उलझन बनी हुई है। ऐसे में अब अचानक भुजबल तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। इसलिए राजनीतिक गलियारों में नासिक लोकसभा सीट को लेकर बहस छिड़ गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नासिक और डिंडोरी लोकसभा के लिए आवेदन आज से दाखिल होने शुरू हो गए हैं। दिलीप खैरे के भाई की उम्मीदवारी के आवेदन ने राजनीतिक हलके में हलचल मचा दी है। ज्ञात हो कि दिलीप खैरे को भुजबल का विश्वासपात्र माना जाता है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि दिलीप खैरे भाई इस लोकसभा चुनाव में क्या कमाल दिखाते है।
इस बारे में यह भी कहा जा रहा है कि खैर की उम्मीदवारी के आवेदन के पीछे भुजबल की राजनीतिक चाल है। जानकारी हो कि भुजबल ने नासिक लोकसभा से हटने की घोषणा की थी। इसके बाद भी देखा जा सकता है कि महायुति में नासिक लोकसभा सीट को लेकर रस्सीखेच जारी ही है।
नासिक की लोकसभा सीट को लेकर ये राजनीतिक चर्चाएं चल रही है उसी वक्त भुजबल अचानक मुंबई के लिए रवाना हो गए इसके पीछे क्या वजह हो सकती है इसे लेकर राजनीतिक गलियारे में कानाफूसी शुरू हो गई है। संभावना है कि आज छगन भुजबल के मुंबई जाने के बाद नासिक सीट पर महायुति अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।
Chhagan Bhujbal:छगन भुजबल मुंबई के लिए रवाना, नासिक लोकसभा सीट को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
Date:
Share post: