Raj Thackeray and Amit Shahराज ठाकरे की अमित शाह से बड़ी मांग

Date:

Share post:

मुंबई: मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने कल बीजेपी (BJP) नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। ऐसे में अब इस मुलाकात के बाद एमएनएस और बीजेपी के बीच गठबंधन लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन अब इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि महागठबंधन में शामिल होने के बदले में मनसे को क्या मिलेगा।
ऐसी भी चर्चा है कि महागठबंधन में एमएनएस के लिए एक या दो लोकसभा सीटें छोड़ी जाएगी। आइए यहां जानते है राज ठाकरे और अमित शाह के बीच मुलाकात में क्या हुई। क्या इन दोनों में बात बनी?
अमित शाह का रुख साफ
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि अमित शाह ने राज ठाकरे से साफदिल्ली/मुंबई: मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने कल बीजेपी (BJP) नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। ऐसे में अब इस मुलाकात के बाद एमएनएस और बीजेपी के बीच गठबंधन लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन अब इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि महागठबंधन में शामिल होने के बदले में मनसे को क्या मिलेगा।
ऐसी भी चर्चा है कि महागठबंधन में एमएनएस के लिए एक या दो लोकसभा सीटें छोड़ी जाएगी। आइए यहां जानते है राज ठाकरे और अमित शाह के बीच मुलाकात में क्या हुई। क्या इन दोनों में बात बनी?
अमित शाह का रुख साफ
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि अमित शाह ने राज ठाकरे से कह दिया है कि फिलहाल बात करते हैं लोकसभा चुनाव की। वह विधानसभा के बारे में कुछ भी नहीं बताएंगे। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि 2019 में शिवसेना के साथ जो हुआ उसकी पुनरावृत्ति से बचने के लिए अमित शाह ने सतर्क रुख अपनाया है। जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने विधानसभा के बारे में कुछ भी नहीं कहा है।
अमित-राज के मुलाकात में..
मिली जानकारी के मुताबिक, अमित शाह और राज ठाकरे के बीच करीब चालीस मिनट तक चर्चा हुई। इस बैठक में एमएनएस ने अमित शाह से मुंबई में दो सीटों की मांग की। इसमें दक्षिण मुंबई और दक्षिण मध्य मुंबई का क्षेत्र शामिल है। साउथ मुंबई सीट पर बीजेपी की ओर से राहुल नार्वेकर चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन उनके खिलाफ नाराजगी की बात सामने आ रही है।
इसलिए मनसे यहां से बाला नंदगांवकर को मैदान में उतारने की इच्छुक है। लेकिन जानकारी ये भी सामने आ रही है कि अमित शाह ने राज ठाकरे से कहा कि मुंबई से एमएनएस को दो सीटें देना मुश्किल है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि राज ठाकरे और अमित शाह में बात बनती की नहीं।

Related articles

न बाइक, कार और ट्रक…गुजरात में नदी पर बने इस पुल ने कर डाली 27 करोड़ की कमाई, सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा

कॉमनवेल्थ से लेकर 2036 ओलंपिक खेलों के लिए दावेदारी पेश कर रहे अहमदाबाद की इन दिनों सोशल मीडिया...

विधानसभा सत्र खत्म, अब नगरोटा उपचुनाव में तेज होगा चुनाव प्रचार

जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सत्र खत्म होते ही नगरोटा विधानसभा उपचुनाव का माहौल और गरमाने लगा है। राजनीतिक...

शाहरुख खान ने मनाया 60वां जन्मदिन, ‘मन्नत’ के बाहर पहुंचे फैंस, एक झलक पाने के लिए दिखे बेताब

किंग खान' शाहरुख खान के जन्मदिन पर फैंस उनके घर 'मन्नत' के बाहर हजारों की संख्या में पहुंचे....

जी कृष्णैया से लेकर मोहम्मद मुमताज तक… बिहार में अफसरों के कत्ल की अनकही कहानी, सिस्टम की साज़िश या नाकामी?

बिहार में ईमानदार अफसरों की हत्याएं सिस्टम की कमजोरी को उजागर करती रही हैं. गोपालगंज के डीएम जी....