Ahmedabad: वायरल इन्फेक्शन के बढ़ रहे मामले: बुखार को हल्के में न लें

Date:

Share post:

अहमदाबाद. ऋतु में बदलाव के चलते इन दिनों शहर में वायरल इन्फेक्शन के मामले बढ़ रहे हैं। इन्फेक्शन के चलते बुखार आया हो तो उसे हल्के में नहीं लें, दूसरे दिन ही अपने चिकित्सक से जरूर परामर्श करें। चिकित्सकों की मानें तो इस तरह के मामलों में सेल्फ मेडिकेशन नहीं करनी चाहिए।
शहर के सोला सिविल अस्पताल में सात दिनों में ही वायरल इन्फेक्शन के 1624 केस दर्ज किए गए हैं। इस अवधि में पांच केस स्वाइन फ्लू के भी सामने आए हैं। वायरल इन्फेक्शन और स्वाइन फ्लू के लक्षण लगभग एक जैसे होते हैं।सोला सिविल अस्पताल में पिछले एक सप्ताह में मच्छरजनित रोग डेंगू के शंकास्पद मरीजों की संख्या 102 दर्ज की गई है, जबकि मलेरिया के शंकास्पद मरीज 230 दर्ज किए गए। इस अवधि में स्वाइन फ्लू के 14 शंकास्पद मरीजों में पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
खुद उपचार करने से रहें दूरअहमदाबाद के सीनियर फिजिशियन डॉ. प्रवीण गर्ग ने बताया कि रात में सर्दी और दिन में गर्मी का असर होने के कारण शरीर का तापमान प्रभावित होता है। इस कारण इन दिनों वायरल इन्फेक्शन के मामले बढ़ रहे हैं। वायरल इन्फेक्शन में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण हैं। ऐसे ही लक्षण कोरोना और स्वाइन फ्लू के हैं। अनेक लोग खुद ही मेडिकल स्टोर से दवाई ले लेते हैं। इससे कभी-कभी परेशानी कम होने की जगह बढ़ जाती है। डॉ. गर्ग ने कहा कि इन्फेक्शन के बीच ज्यादा से ज्यादा एक दिन इंतजार किया जा सकता है, यदि दूसरे दिन बुखार आता है तो अपने चिकित्सक को जरूर बताएं। उनके मार्गदर्शन में ही उपचार कराएं।
फेफड़ों तक इन्फेक्शन पहुंचने पर होती है दिक्कत
चिकित्सकों के अनुसार वायरल इन्फेक्शन की आड में कभी-कभी स्वाइन फ्लू जैसा संक्रमण भी हो सकता है। उपचार में देरी पर इन्फेक्शन फेफड़ों तक भी पहुंच सकता है। लोगों को चाहिए कि वे ठंडा पानी पीने से बचें। गर्म खाना, गर्म पानी, और नमक युक्त गर्म पानी का कुल्ला समय-समय पर करें।

Related articles

📰 ब्रेकिंग स्टोरी | करदाताओं के साथ नाइंसाफी!👉 “दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सड़कों की ये हालत?”

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) दोस्तों, आज हम आपके सामने एक ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं जो हमारे...

इस चित्र में एक बहुत ही गहन और प्रेरणादायक संदेश छिपा है। इसमें लिखा गया है –”Degree is just a piece of paper, Your...

विस्तृत विवेचन (हिंदी में): डिग्री का महत्व सीमित है –आज के समय में हर कोई डिग्री प्राप्त करने की...

🌸✨ ओम साईं राम – प्रेरणादायक संदेश ✨🌸प्रिय दर्शको,जन कल्याण टाइम न्यूज़ के माध्यम से, मुंबई के प्रसिद्ध बॉलीवुड लेखक व निर्देशक राजेश भट्ट...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 "साईं बाबा का आशीर्वाद ही जीवन की सबसे बड़ी शक्ति...

🌧️ गोवा में भारी बारिश और तूफ़ानी हवाओं से हाहाकार गोवा में लगातार हो रही भारी बारिश और तेज़ हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर...

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) कई सड़कों पर जलभराव और यातायात ठप हो गया। बिजली के खंभे और पेड़...