Mumbai Fire: मुलुंड के कॉरपोरेट पार्क में लगी आग बुझी, फायर ब्रिगेड ने 50 लोगों को बचाया

Date:

Share post:

मुंबई के मुलुंड इलाके में मंगलवार को एक छह मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि आग मुलुंड (पश्चिम) के एवियर कॉर्पोरेट पार्क (Avior Corporate Park) की छठी मंजिल पर लगी। मुंबई फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया गया है। इमारत में अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए करीब 50 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है।
अधिकारियों ने कहा, उपनगरीय मुलुंड में एलबीएस रोड पर स्थित एवियर कॉर्पोरेट पार्क में आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे छठी मंजिल पर आग लगी। जिससे इमारत में धुआं भर गया और कई लोग विभिन्न मंजिलों पर फंस गए। फायर ब्रिगेड ने बाद में सीढ़ियों की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
फायर ब्रिगेड की कम से कम आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर मौजूद है। मुंबई पुलिस, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) और अन्य एजेंसियों के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे है।
अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती तौर पर आग शार्ट शर्किट से लगने की संभावना जताई जा रही है। आग से इमारत की वायरिंग, बिजली के उपकरण, लकड़ी के फर्नीचर और दस्तावेज जल गए। गनीमत रही कि आग में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...