Mumbai News:अटल सेतु से दक्षिण मुंबई और नवी मुंबई के बीच शुरु हुई विशेष नागरिक बस सेवा

Date:

Share post:

मुंबई: नागरिक परिवहन और बिजली प्रदाता बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (Best) ने देश के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु पर दक्षिण मुंबई (South Mumbai) और निकटवर्ती नवी मुंबई (Navi Mumbai) के बीच एक विशेष, वातानुकूलित बस सेवा (Special citizen bus service) शुरू की है। अटल सेतु (Atal Setu) का उद्घाटन दो महीने पहले किया गया था।
मुंबई शहर के संरक्षक मंत्री दीपक केसरकर ने बुधवार को कोलाबा में बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) मुख्यालय में इस सेवा का उद्घाटन किया। बेस्ट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि रूट नंबर ‘एस-145’ पर विशेष बसें दक्षिण मुंबई में ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ और नवी मुंबई में केंद्रीय व्यापार जिला (सीबीडी) बेलापुर के बीच रोजाना चलेंगी।
विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रतिदिन चार बसें – दो सीबीडी बेलापुर से और इतनी ही संख्या में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से – सोमवार से शनिवार तक 22 किलोमीटर लंबे अटल सेतु के माध्यम से मार्ग पर संचालित की जाएंगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस सेवा का उपयोग करने के लिए यात्रियों को न्यूनतम किराया 50 रुपये और अधिकतम 225 रुपये देना होगा।
केसरकर ने परिवहन उपक्रम की छतों पर वायु शोधन प्रणाली से सुसज्जित बसों की भी शुरुआत की। विज्ञप्ति के अनुसार, पांच बेस्ट डिपो की कुल 300 बसों में वायु शोधन प्रणाली लगाई जा रही है। इनमें से 240 बसों में पहले ही यह प्रणाली लगाई जा चुकी है।

Related articles

नागपुर और अमरावती जिलों मेंबिजली क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के कार्यों को तेज करें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुंबई,नागपुर और अमरावती जिलों में उद्योग, आवासीय प्रकल्प और वाणिज्यिक क्षेत्रों के कारण बिजली...

🎬 📽️ आर.एल.जी. प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎤 प्रेरणादायक मोटिवेशनल स्पीच”बहस बनाम प्रेम – एक सोच जो जिंदगी बदल दे”🗣️ वक्ता: राजेश लक्ष्मण गावड़े जी...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्रारंभिक पंक्तियाँ – "बहस का मतलब – मैं सही, तू...

🙏 शोक समाचार एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) हम अत्यंत दुःख और भारी मन से सूचित कर रहे...

📽️ RLG प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎬 प्रेरणादायक संदेश🎤 वक्ता: राजेश भट्ट साहब (Bollywood Director & Writer)🌟 शीर्षक: “वर्तमान का पुरुषार्थ ही भविष्य का निर्माण...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🪔 प्रारंभिक संदेश:"वर्तमान में जैसा पुरुषार्थ कर रहे हैं, वही...