
नवसारी : नवसारी बाजार की एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर बच्चे का सिर बाहर आ गया था। इस बीच नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत सफाई कर्मचारियों की मदद से साड़ी-दुपट्टा बांधकर महिला का प्रसव कराया। महिला और नवजात दोनों स्वस्थ है।
नई सिविल से मिली जानकारी के अनुसार शहर के नवसारी बाजार की रहने वाली एक मजदूर महिला मंगलवार ऑटोरिक्शा से नई सिविल अस्पताल आई थी। इसी दौरान ऑर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी के पास उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी थी। बच्चा थोड़ा बाहर आ गया था। नर्सिंग एसोसिएशन के प्रमुख इकबाल कड़ीवाला वहां पहुंचे और सफाई करने वाली बहनों और अन्य महिलाओं ने साड़ी और दुपट्टे से महिला को ढकने के बाद बच्चे का जन्म करवाया। फिलहाल बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं।
कड़ीवाला ने कहा कि मैं काम से ऑर्थो विभाग में जा रहा था। इसी बीच एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। यह दृश्य देखकर तुरंत नर्सिंग के साथ-साथ स्त्री रोग विभाग से डॉ. अंजलि को बुलाया। हंसा वसावा, रंजन चौधरी और जशोदा गामित महिला और बच्चे को लेकर लेबर वार्ड में पहुंची। चिकित्सकों ने महिला को भर्ती कर आगे की कार्रवाई पूरी की।
