कर्म करते रहिये किस्मत में जो होगा मिलेगा। इंसान के कर्मों से उसका भाग्य तय होता है। इंसान को कर्म करते रहना चाहिए, क्योंकि कर्म से भाग्य बदला जा सकता है। यही कारण है कि हम कर्म को भी प्रधान मानते हैं और भाग्य की बात भी कहते हैं। हम जैसे कर्म करेंगे वैसा ही हमारा बहीखाता होगा और उसी के आधार पर हमें इस जन्म में संचित कर्म का फल प्राप्त होगा। इस तरह हमारा भाग्य भी कर्म से ही बनता है और भाग्य के मूल में भी कर्म ही होता है। भाग्य का प्रभाव मनुष्य में ही नहीं, सभी प्राणियों में देखा जा सकता है। एक कुत्ता किसी धनवान के घर में रहता है और दूसरा साधारण व्यक्ति के घर में। एक शेर चिड़ियाघर में रहता है और एक जंगल में। एक जानवर गुस्सैल और कटखना तथा दूसरा बेहद शांत और सीधा होता है।
कर्म और भाग्य का प्रभाव आप उनके जीवन में भी देख सकते हैं। दीवार पर ईंट फेंक कर मारेंगे तो वह अवश्य दीवार से टकराएगी, किसी इन्सान पर फेंकी जाएगी तो वह एक ही स्थान पर खड़ा रहकर चोट भी खा सकता है और अपने प्रयास से बच भी सकता है। खड़ा रहकर दीवार की तरह व्यवहार करेगा तो अचेतन के जैसा व्यवहार करेगा।एक तरफ को हट जाएगा तो चेतन के जैसा व्यवहार करेगा।खड़ा रहेगा तो अवश्यंभाविता और चक्र में फंस जाएगा,हट जाएगा तो इस चक्र से बाहर निकल जाएगा। बिना भाग्य के कर्म अधूरा है और बिना कर्म के भाग्य.अत: प्रभु का स्मरण करते हुए कर्म करते रहो,जिससे भाग्य चमकने की सम्भावना रहे. हम करम योगी पुरुष है और मैनेजर भगवान, इसलिए अपने कर्मो को सही दिशा में अनवरत रखना चाहिए।बाकी का काम मैनेजर खुद सम्भाल लेगा। जीवन में बिना कर्म के किये हमें कुछ नहीं मिल सकता। इसलिए इसके महत्व को समझते हुए हमें हमेशा कर्म करते रहना चाहिए। हमारी ख़ुशी ,सफलता ,शांति ,सुकून सब कुछ अच्छे कर्म में ही निहित है। हमें जीवन में भाग्य पर निर्भर नहीं होना चाहिए। हमे अपने कर्म करते जाना चाहिए। अगर अच्छा कर्म करेंगे तो सब अच्छा ही होगा । हर इंसान आज जिस किसी भी मुकाम पर है वो सिर्फ अपनी किस्मत और कर्मों के कारण ही है,तो फिर सफल होने के लिए हम कठोर से कठोर परिश्रम करके आगे बड़े या अपनी तरफ से मेहनत करते रहे और किस्मत में जो लिखा है उसको होता हुई देखे ?
RLG प्रोडक्शन के इस वीडियो में मशहूर कॉमेडियन और मोटिवेशनल बी आशीष इसी बात पर जोर दे रहे हैं। देखें वीडियो