महाराष्ट्र: जैसा कि हम सब जानते है पिछले कुछ दिनों से देश के मौसम (India Weather Update) में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी कड़ाके की ठंड तो कभी बादल का माहौल बन रहा है। ऐसे में अब उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण पिछले दो दिनों से देश में ठंड बढ़ गई थी। हालांकि, अब अरब सागर के साथ बंगाल की खाड़ी में बने बादलों के कारण हवा की गति कम हो गई है, इस वजह से मौसम में भारी बदलाव देखें गए है।
होगी बेमौसम बारिश
जी हां हवा की गति कम होने के चलते तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है और बादल छाए हुए हैं। वहीं, मौसम विभाग ने फिर से कुछ राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो से तीन दिनों में देश के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश (Unseasonal Rain) होगी।
इन राज्यों को IMD का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD Alert) ने पश्चिमी विक्षोभ के साथ तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल और केरल में हल्की बारिश और अरब सागर के ऊपर वाष्प के बादल बनने की भविष्यवाणी की है। वहीं आपको बता दें कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर बारिश होगी।
महाराष्ट्र के ‘इन’ हिस्सों में कड़ाके की ठंड
आईएमडी ने महाराष्ट्र में तापमान में गिरावट की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, फिलहाल राज्य के अहमदनगर, पुणे, जलगांव, महाबलेश्वर कोल्हापुर समेत मराठवाड़ा और विदर्भ में कड़ाके की ठंड पड़ी है। इसलिए, नागरिकों को अग्निकुंडों पर निर्भर रहना पड़ता है।