सूरत. 21 साल पूर्व उधना थाना(Udhna police station) क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार पीसीबी पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद उमर अंसारी (43) बिहार के भीखनपुर गांव(Bhikhanpur village) का मूल निवासी है। वह 2003 में शहर के लिम्बायत इलाके में रहता था। उस दौरान उसने अपने मित्र मेहराज अली के साथ मिल कर दयाशंकर गुप्ता नाम के युवक की हत्या कर दी थी।
दरअसल मेहराज का दयाशंकर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसकी रंजिश रख दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची। दोनों दयाशंकर को शराब पिला कर उधना अमृतनगर के रूम पर ले गए। वहां उसकी हत्या कर दी और रूम को ताला लगा कर दोनों फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने मेहराज को तो पकड़ लिया था, लेकिन उमर का कोई सुराग नही मिला।
पुलिस ने उसके गांव में भी टीम भेजी मगर वह नहीं मिला। ऑपरेशन फरार के तहत पीसीबी पुलिस ने फिर से उसकी जानकारी जुटाई। मुखबिर से पता चला कि वह धनबाद के निकट टेम्पो चलाता है। अतिसंवेदनशील इलाके से गिरफ्तार किया और उसे सूरत ले आई। प्राथमिक पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
