
नवसारी। कैलाश कालोनाइजर्स एंड बिल्डर्स एवं श्रीराम सेना ट्रस्ट द्वारा नववर्ष की आगमन बेला पर ‘एक शाम श्रीजी राधारानी के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विशेष झाकियों एवं मन्त्र मुग्ध भजन टी.वी. कलाकारों के द्वारा 31 दिसम्बर 2023, रविवार सायं 8 बजे से प्रभु इच्छा तक वृन्दावन में ओमेक्स सिटी के अन्दर साक्षी भवन प्रांगण में किया जा रहा है। हमारे निमंत्रण एवं आतिथ्य को सपरिवार स्वीकार करते हुए हमें अनुग्रहीत करें। नववर्ष की आगमन बेला पर भगवान श्री बांकेबिहारी जी एवं श्रीजी के चरणों में ध्यान लगाते हुए उनकी कृपा के पात्र बनें। नववर्ष के आगमन पर 1 जनवरी 2024, सोमवार की प्रात: 10 बजे खीर प्रसादी का वितरण प्रभू इच्छा तक किया जाएगा। इसके निवेदक एडवोकेट कैलाश नाथ सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामसेना एवं समस्त सिंघल परिवार हैं। श्रीराम सेना गुजरात प्रदेश के प्रभारी श्री यज्ञेश मैसुरिया, अध्यक्षश्री मयुरभाई वखारिया, सचिवश्री विजयकुमार उपाध्याय और दर्शनाभिलाषी हैं कैलाश कालोनाइजर्स एण्ड बिल्डर्स प्रा.लि. के समस्त परिवार।