
नवसारी। जलालपुर तालुका (Jalalpur taluka) में दांडी समुद्र तट (Dandi beach) पर रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक आए, जब आज दांडी गांव (Dandi village) में एक दुखद घटना घटी, जिसमें जलालपुर से बाइक पर यात्रा कर रहे तीन किशोर पंचायत के सामने एक खंभे से टकराकर गिर गए। घर लौट रहे। जिसमें एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. दो को इलाज के लिए सिविल में शिफ्ट किया गया है।