मोहब्बत पर ये शायरी आपके लिए एक सबक़ की तरह है, आप इस से मोहब्बत में जीने के आदाब भी सीखेंगे और जुदाई को गुज़ारने के तरीक़े भी. आज अपने इस वीडियो में आरएलजी प्रोडक्शन ने मशहूर कॉमेडियन और मोटिवेशनल गुरु बी आशीष के माष्यम से ऐसा ख़ूबसूरत शेर कहा है जिसमें मोहब्बत के हर रंग, हर भाव और हर एहसास है। आप इन्हें सुनिए और मोहब्बत करने वालों के बीच साझा कीजिए.
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते, जिसके बिना दिल ना लगे उसे मोहब्बत कहते है
Date:
Share post: