सूरत. ओलपाड़ तहसील(Olpad tehsil) के सायण(Sayan) में मध्यरात्रि को एक मकान में गैस रिसाव के कारण हुए फ्लैश फायर से एक ही परिवार के तीन जने गंभीर रूप से झुलस गए। पहुंचे कोसाड़ और कामरेज दमकल स्टेशन के कर्मियों ने आग पर काबू पाया और तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
हादसा सायण की शिव दर्शन सोसायटी(Shiv Darshan Society) के मकान नंबर 9 में हुई। महेश सियाराम तिवारी यहां परिवार के साथ रहते हैं।मध्यरात्रि को महेश की बेटी रविता शौच के लिए उठीं और लाइट चालू करने के लिए जैसे ही बटन दबाया, उसी के साथ घर फ्लैश फायर के साथ जबरदस्त धमाका हुआ। हादसे में महेश और उनकी पत्नी मीनू व पुत्री रविता गंभीर रूप से झुलस गई। धमाके की आवाज सुनकर दौड़कर आए पड़ोसियों ने देखा कि तीनों झुलसी हुई हालत में तड़प रहे थे। उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी। कामरेज और कोसाड़ स्टेशन के दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। उसके बाद तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस में अस्पताल रवाना किया। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।