
नवसारी। वर्तमान में साइबर अपराध की शिकायतों में दिन-ब-दिन वृद्धि के कारण सरकार का जागरूकता अभियान विफल हो रहा है। सोशल मीडिया के जमाने में लोग किसी अजनबी की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते हैं उससे पहले ही नवसारी के चिखली में चेतवा जैसी घटना घटी है जिसमें ठगों ने एक इंजीनियर को न्यूड वीडियो दिखाकर गूगल पे के जरिए 63,650 का भुगतान कर दिया.