नवसारी। 31 सितम्बर को रात साढ़े दस बजे के करीब नवसारी रेलवे फाटक पर गेटमैन की लापरवाही से एक शख्स अपनी दो पहिया वाहन के साथ पटरियों के बीच में फंस गया, गनीमत रही ट्रेन दूसरी ट्रैक पर आ गई, नहीं ताे गंभीर हादसा हो सकता था। दरअसल रात साढ़े दस बजे के करीब नवसारी रेलवे फाटक पर ट्रेन क्रॉस कराने के लिए गेटमैन ने फाटक बंद करने के दौरान इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि दोनों गेट के बीच में एक लड़का फंस गया हैं। गेट बंद होने के बीच कई कारें तो आनन-फानन में निकल गईं लेकिन एक लड़का बीच में ही फंस गया। ट्रेन को आते देख वाहन चालकों में हलचल मच गई।
वहां मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि पहले गेट बंद थे, तो वह बाहर खड़ा हुआ था, जैसे ही गेट खुले तो वह गाड़ी अंदर लेकर गए, लेकिन गेटमैन ने तुरंत गेट बंद कर दिया। जब सामने से कुछ दूरी पर गाड़ी आती हुई दिखी तो तुरंत उन्होंने गाड़ी को पीछे किया और उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, मगर गेटमैन फाटक बंद कर चुका था। जिससे उनका वाहन बीच में ही फंस गया। यदि दूसरी पटरी पर कोई ट्रेन आ जाती और गंभीर हादसा हो जाता।
आपको बता दें कि आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। इसमें न जाने कितने लोगों को जान गवानी पड़ती है। ऐसे में जन कल्याण समाचारपत्र लोगों से निवेदन है कि जान से बड़ा कोई चीज नहीं है तो सावधानियों से बाइक या कार चलाइए। जान है तो जहान है। वहीँ नवसारी रेलवे स्टेशन सुपरिटेंडेंट मास्टर से अनुरोध है कि इस तरह की लापरवाही से किसी भी इंसान की जान जा सकती है। इसीलिए उन्हें इस सम्बन्ध में उचित्त कदम उठाना चाहिए।

