IND vs AUS World Cup 2023 Final: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल आज रविवार (19 नवंबर 2023) को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है. इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें अपनी जी जान लगा देने वाली हैं. टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-पाठ और हवन भी किया जा रहा है.
इन सब के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें क्रिकेट फैंस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बैट्समैन विराट कोहली के पोस्टर्स पर दूध चढ़ाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो महाराष्ट्र के पुणे का है जिसमें फैन्स ने रोहित औऱ विराट का दुग्धाभिषेक कर रहे हैं और कह रहे है कि रो-को नहीं रुकेंगे. साथ ही इस वीडियो में फैंस ढोल मजीरों के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगा रहे हैं.
फाइनल मुकाबले के लिए चरम पर रोमांच
इसके अलावा उज्जैन के महाकाल मंदिर में टीम इंडिया की जीत के लिए भस्म आरती की गई. बता दें कि ये विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि 5 बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया ही नहीं तीन बार की विजेता टीम इंडिया भी जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. दोनों टीमों के हौसले बुलंद हैं.
इसके साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने होंगे. पिछली बार जब दोनों टीमें दक्षिण अफ्रीका में 2003 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान आपस में भिड़ीं थीं, तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराया था. भले ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार विश्व कप जीता हो लेकिन इस बार टीम इंडिया का प्रदर्शन पिछले विश्व कपों के मुकाबले बेहतर रहा है. टीम इंडिया ने इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है और अपने प्रदर्शन से विरोधी टीम को अपने आस पास भी भटकने नहीं दिया है.
