साइबर ठग मुंबई क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर धूमनगंज से एक व्यापारी को परेशान कर रहे हैं। उसे ब्लैकमेल करके व्यापारी से 30 लख रुपए की मांग की है। धमकी दी है कि अगर उनके बैंक खातों में रुपए नहीं जमा किया तो वह मुकदमे में गिरफ्तार करके जेल भेज देंगे। डरे सहमे व्यापारी ने मोबाइल नंबर के आधार पर धूमनगनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। चौफटका निवासी सरस ओहरी ने पुलिस को बताया कि कुछ जलसाज फोन कर रहे हैं। कहा कि मुम्बई से बोल रहा हूं। आपके नाम केस दर्ज है। उनको 30 लाख रुपये भेजो। मैसेज भी कर रहे हैं। साइबर सेल की मदद से पुलिस जांच कर रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
