अहमदाबाद. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को ई-मेल भेजकर अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई है। विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को इसी मैदान पर मुकाबला होना है। इस बीच धमकी भरे ई-मेल मिलने पर अहमदाबाद शहर पुलिस सतर्क हो गई है। पहले से ही स्टेडियम की चाकचौबंद सुरक्षा की तैयारी में जुटी अहमदाबाद पुलिस ने भारत-पाकिस्तान के मैच में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की तुलना में अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती करने का निर्णय किया है। इसके लिए 11 अक्टूबर से ही स्टेडियम पर पुलिस बंदोबस्त तैनात किया जाएगा।
होटलों-गेस्ट हाउस पर नजर
होटलों, गेस्ट हाउस में और स्टेडियम के आसपास के इलाकों में इमारतों छतों पर भी पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। बॉडीवॉर्न कैमरे के साथ ये पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 5 अक्टूबर को इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टीम के बीच मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में 3500 पुलिस कर्मचारी स्टेडियम में तैनात थे।
