
डहाणू में एक बार फिर हंसी और ठहाकों का दौर चलेगा। एक बार फिर कुछ नए और मजेदार चुटकुलों पर हंसने का मौका मिलेगा। जी हां, मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन बी आशीष एक बार फिर लौट रहें हैं आपको हंसाने। 3 घंटे का यह नॉनस्टॉप शो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा।
आपको बता दें कि बी आशीष एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर है। रामदास आठवले, रवि किशन की आवाज में जब बी आशीष मंच से मिमिक्री करते हैं तो ऑडिटोरियम हंसी के ठहाकों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है। हर पंच पर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। आशीष बेहद चुटीले अंदाज में घर-परिवार, वर्कप्लेस और टेक्नोलॉजी के बदलते तेवर पर व्यंग करते नजर आ रहे हैं। उनका वन लाइन ह्यूमर कमाल का है। वह लोगों को हंसाते हैं और साथ ही सोचने को मजबूर भी कर देते हैं।