अहमदाबाद. विदेश से पार्सलों के जरिए स्टेशनरी और खिलौनों में छिपाकर हाइब्रिड गांजा और कोकीन मंगाए जाने की मॉडस ऑपरेंडी का अहमदाबाद शहर की साइबर क्राइम ब्रांच की ओर से खुलासा करने के बाद ऐसे ही एक रैकेट का अहमदाबाद ग्राम्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने पर्दाफाश किया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 27.45 ग्राम चरस, 383 ग्राम हाइब्रिड गांजा, तीन मोबाइल, लैपटॉप, एक कार, एक बाइक जप्त की है। पकड़े गए आरोपियों में मूलरूप से मध्यप्रदेश और हाल सरखेज उजाला चौराहे पर गोदाम में रहने वाला ललित उर्फ क्रिष्णा बैस, सनाथल के पास एप्पलवुड विला में रहने वाला अर्चित अग्रवाल और अहमदाबाद शहर के सुभाषचौक के पास ऋषिकेश अपार्टमेंट निवासी जयराज पटेल शामिल हैं। तीन दिन पहले ललित को उलारिया चौराहे के पास से पकड़ा था। उसके पास से 10.05 ग्राम हाइब्रिड गांजा और 27.45 ग्राम चरस बरामद की थी। पूछताछ में उसने बताया कि उसे चरस और गांजा अर्चित अग्रवाल ने दी है। जिसके आधार पर अर्चित को पकड़ा। अर्चित ने गांजा जयराज को देने की बात कबूली, जिससे घाटलोडिया पुलिस को साथ रखकर जयराज को पकड़ लिया। जयराज के पास से 373 ग्राम गांजा जप्त किया। जयराज के माता-पिता अमरीका में रहते हैं। वह भी कई साल वहां रहा। कोविड के दौरान अहमदाबाद आ गया। अभी चांगोदर में क्रिष्णा इलेक्ट्रोविजन नाम की कंपनी के जरिए एलईडी लाइट बनाता और विदेश में बेचता है।
Previous Articleरिजवान ने अपनी पहचान छिपाकर किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया
Next Article ईएमआइ नहीं बढ़ेगी, पर महंगाई का खतरा अभी नहीं टला
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
