नवसारी। लाल रंग की टोपी लगाए हुए इस शख्स को पहचाना? चलिए आपको हिंट दे देते हैं। ये मशहूर कॉमेडियन हैं, जिनका आरएलजी प्रोडक्शन के बैनर तहत बनने वाले शो देखना आप कभी मिस नहीं करते होंगे। जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि अपने स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर बी आशीष हैं। बी आशीष की ये फोटो नवसारी के सुप्रसिद्ध शेर ए पंजाब लस्सी नाम से फेमस दुकान में खिंचवाई गई है। इसमें वो विनय पी पटेल, दिलीप एन दांतानी और महिला सहयोगी सुनीता बेन विजय भाई वारुलकर के साथ नजर आ रहे हैं।

स्वाद के कारण चर्चे में रहती है शेर ए पंजाब लस्सी
आपको बता दें कि शेर ए पंजाब लस्सी कई कारणों से चर्चे में रहती है.नवसारी के दांडी रोड सर्कल में एक ऐसी लस्सी शॉप है, जिसे 1 साल पहले यहाँ खोला गया लेकिन ये ब्रांड पिछले 20 साल से अधिक समय से अपने स्वाद का लोहा मनवा रही है। इसके मालिक का नाम है हिम्मत सिंह। इस लस्सी का स्वाद आम से लेकर खास तक को ठंडक पहुंचाता है. यहां की लस्सी का स्वाद सभी को पसंद आता है. यहां की लस्सी बहुत दूर-दूर तक मशहूर है. दुकान संचालक हिम्मत सिंह ने बताया कि उनकी दुकान पर बहुत स्वादिष्ट लस्सी मिलती है और लस्सी पीने के लिए उनकी दुकान पर काफी तादाद में लोग आते हैं तथा ग्राहकों की भीड़ सुबह से शाम तक लगी रहती है. हिम्मत सिंह ने कहा कि वह सबसे पहले दुकान खुलने के बाद सुबह को अपनी लस्सी का भोग बांके बिहारी जी को लगाते हैं. उसके बाद ग्राहकों को लस्सी देते हैं.
स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर बी आशीष ने भी की तारीफ़
शेर ए पंजाब लस्सी की दुकान पर लस्सी पीने के बाद स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर बी आशीष ने बताया कि इस दुकान की लस्सी बहुत ही स्वादिष्ट तथा लाजवाब लस्सी है और दूर-दूर तक मशहूर भी है. इस दुकान की लस्सी को पीने के बाद लोग जगह-जगह तारीफ करते हैं और दुकान पर सुबह से लेकर शाम तक लस्सी पीने वाले ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है.