Barauni-Ahmedabad Express:बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में टीटीई से मारपीट, तीन यात्री हिरासत में

Date:

Share post:

सूरत . डोंडाइचा और नंदूरबार स्टेशन के बीच मंगलवार सुबह बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के तृतीय एसी कोच में तीन बिना टिकट यात्रियों ने एक टिकट चेकिंग स्टाफ से मारपीट की। मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जीरो नम्बर से नंदूरबार रेलवे पुलिस को भेजी गई है।

जानकारी के मुताबिक, 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद मुख्यालय के सीनियर टीटीई चंदन अरुण सिंह भुसावल से ड्यूटी कर रहे थे। अमलनेर स्टेशन गुजरने पर सुबह 4.55 बजे कोच संख्या बी-6 से डिप्टी सीटीआई रोशन यादव ने फोन कर बताया कि तीन यात्री बिना टिकट हैं और बबाल कर रहे हैं। उनके साथ अन्य छह यात्री की टिकट कॅन्फर्म है, जो बी-1 में सफर कर रहे हैं। स्लीपर में जांच कर रहे चंदन सिंह को वहां बुला लिया गया। बी-1 में सफर करने वाले यात्री नाजिम शेख (30), साजिदा खातुन (49), निखत परवीन (23), आसिफ शेख (25), मोहम्मद अली (21), उमानी शेख (17) की टिकट आरएसी में थी। उनकी टिकट कॅन्फर्म करते हुए तीन अतिरिक्त सीट बी-6 में दी गई थी, लेकिन वे वहां नहीं गए और अपने साथ के दूसरे लोगों को भेज दिया, जिनके पास यात्रा का उचित टिकट नहीं था। बाद में उन सभी को पेंट्रीकार में लाया गया। यहां यात्रियों ने धातु के पंच से टीटीई पर हमला कर दिया। कॉमर्शियल कंट्रोल रूम को घटना की सूचना देने पर सूरत स्टेशन पर आरपीएफ, रेलवे पुलिस और 15 से 20 टिकट चेकिंग स्टाफ कोच पर पहुंचे और उनको गिरफ्तार कर रेलवे थाने लाया गया। सूरत रेलवे पुलिस निरीक्षक एम.बी. वसावा ने कहा कि मामले को जीरो नम्बर से नंदूरबार ट्रांसफर किया गया है।

दो बेटिकट यात्री फरार
मौके का फायदा उठाकर दो बिना टिकट यात्री पेंट्रीकार से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...