खूंटी जिले में बुधवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. अड़की थाना क्षेत्र के बारूहातू के रोड़ाबंदा गांव में तालाब में मछली पकड़ने के दौरान डूबने से मुरहू के केवड़ा गांव निवासी पिलाई नाग (35) की मौत हो गई. उसने अपने तालाब में मछली पकड़ने के लिए जाल लगाई थी. जाल बाहर निकालने के दौरान वह खुद जाल में फंस गया और गहरे पानी में डूब गया. चिकोर बीरडीह में गुड़िया कुमारी (24) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सायको थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में नियारन मुंडू (47) की मौत हो गई. वह मुरहू के गोवा गांव से सायको थाना क्षेत्र के कोलमे जा रहा था. इसी क्रम में सड़क दुर्घटना हो गई. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

