लखनऊ . लखनऊ में सचिवालय में फाइलों में एक सांप निकल आया। फाइल को एक कर्मचारी ने खोला था। सांप ने उसे डस लिया, जिसके बाद कर्मचारी को अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।
वहीं, सांप को पकड़ कर अन्य कर्मचारियों ने वन विभाग को सौंप दिया है. यूपी पावर कारपोरेशन मुख्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब फाइलों के बीच सांप निकल आया। सांप ने वहां मौजूद एक कर्मचारी को डस लिया। घायल कर्मचारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं, सांप को पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया गया है।
शक्ति भवन के चतुर्थ तल पर पर था सांप
शक्ति भवन के चौथे फ्लोर पर अमितोष कुमार सोमवार को जरूरी फाइल ढूंढ रहे थे। उन्होंने एक फाइल को उठाया तो उसमें सांप दिखा। वे चिल्लाने लगे, तभी सांप ने डस लिया। अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे। सांप को वाइपर की मदद से पकड़ लिया और वन विभाग को सूचना दिया।