सूरत. दो माह पूर्व अहमदाबाद में पकड़ी गई 10.39 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स के मामले में फरार एक आरोपी को सूरत एसओजी पुलिस ने भाठेना इलाके से गिरफ्तार किया है। उसे अहमदाबाद पुलिस के हवाले करने की कवायद शुरू कर दी है।
आरोपी शाहबाज खान पठान उर्फ सेबू (30) अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके का रहने वाला है। वह अहमदाबाद में चोरी-छिपे एमडी ड्रग्स बेचता था। करीब दो माह पूर्व उसने मुंबई से एमडी ड्रग्स की खेप लाने के लिए अपनी मौसी को भेजा था। उसकी मौसी मुंबई से 103 ग्राम एमडी ड्रग्स लेकर अहमदाबाद लौटी तो अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया था। मौसी के पकड़े जाने पर शाहबाज अहमदाबाद से भाग कर सूरत आ गया था। वह भाठेना वाडीवाला दरगाह इलाके में छिपा था। पुख्ता सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे अहमदाबाद पुलिस को सौंपने की कवायद चल रही है।