Ramgarhtal:रामगढ़ताल में उतरेगा सी प्लेन

Date:

Share post:

गोरखपुर : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रामगढ़ताल में सी प्लेन उतारने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीडीए उपाध्यक्ष को इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण परियोजनाओं को समय से पूरा किया जाए। इसमें विलंब नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री मंगलवार की सुबह गोरखपुर पहुंचे थे। एमएमयूटी में प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करने के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मंडल में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

गोरक्षनगरी से काशी तक सी प्लेन चलाने की हुई थी घोषणा
पहले भी गोरक्षनगरी से काशी तक सी प्लेन चलाने की घोषणा हुई थी। इस संबंध में तैयारी भी शुरू की गई थी। सी प्लेन के लिए जो मानक चाहिए, उसपर रामगढ़ताल पूरी रह से खरा उतरता है। ताल की लंबाई, चौड़ाई एवं गहराई मानक के अनुरूप है। केंद्र सरकार की ओर से देश में 100 सी प्लेन चलाने की घोषणा की गई है। पहला सी प्लेन गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट से केवडिया (एकता की मूर्ति) तक संचालित हो रहा है। विमानन कंपनी स्पाइस जेट को इसकी जिम्मेदारी मिली है। एक बार फिर मुख्यमंत्री की ओर से निर्देश दिए जाने के बाद सी प्लेन के प्रस्ताव को लेकर तेजी आएगी।

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...