सूरत. मनपा की आगामी ढाई साल की टर्म के लिए नियुक्त प्रमुख पदाधिकारियों समेत कमेटियों के सभी चेयरमैन ने पद संभालने के बाद काम करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को हॉस्पिटल कमेटी की चेयरमैन मनीषा आहिर स्मीमेर अस्पताल के दौरे पर पहुंचीं। यहां वार्ड और शौचालयों में गंदगी देखकर वे भड़क गई और अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ जल्द सफाई के निर्देश दिए।
मनपा संचालित स्मीमेर अस्पताल किसी न किसी वजह से विवाद के घिरे रहता है। दो दिन पहले मनपा में नेता विपक्ष पायल साकरिया और उपनेता महेश अणघण ने अस्पताल का दौरा किया था और यहां पर फैली गंदगी व शराब की बोतलों को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद शुक्रवार को हॉस्पिटल कमेटी की चेयरमैन मनीषा आहिर स्मीमेर अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने अलग-अलग वार्ड में जाकर मरीजों से बातचीत करने के साथ ही वार्ड और शौचालयों का निरीक्षण किया। यहां फैली गंदगी देख कर अस्पताल के अधिकारियों की क्लास ले ली।