मुंबई. केंद्र सरकार ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर जीएसटी लगाने के बाद अब गूगल, एक्स (पूर्व में ट्िवटर), फेसबुक और अन्य एडटेक कंपनियों पर 18% जीएसटी लगा सकती है। इसके लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने अधिसूचना जारी की है।
अधिसूचना के मुताबिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से होने वाली कमाई पर जीएसटी लगाया जाएगा। इसे क्लाउड सर्विसेज, ऑनलाइन विज्ञापन, म्यूजिक, ऑनलाइन एजुकेशन यानी एडटेक कंपनियों पर लागू किया जा सकता है।