धनबाद/चौपारण. झारखंड में करम डाली विसर्जन के दौरान दो बड़ी घटनाएं हुई है। इन घटनाओं में धनबाद में दो और चंपारण में 3 लोगों की डूबने से मौत की खबर है। चौपारण में एक लाश मिल चुकी है, जबकि दो बच्चियां लापता हैं।
दोनों घटनाएं करमा डाली विसर्जन को दौरान घटी है। करम डाली को बहाने नदी गई। छह बच्चियां नदी में डूब गईं। 3 को बाहर निकाला गया, जबकि 3 बच्चियां नदी में बह गईं। जैसे ही बच्चियां डूबने लगी वहां मौजूद बच्चों ने मछुआरों को बुलाया, जिससे 3 की जान बच गई।
गोताखोरों की टीम को बुलाया गया है उनकी तलाश की जा रही है। हजारीबाग के ग्राम ओबरा में यह घटना घटी है। दोनों के शव को माटीगढ़ा ले जाया गया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना की खबर पाकर बाघमारा विधायक ढुलु महतो उनके घर पहुंचे।
विधायक ने कहा कि स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन की सीधी जिम्मेदारी रहती है कि माटीगढ़ा डैम के रखरखाव और खासकर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था हो,पर बीसीसीएल प्रबंधन के उदासीन रवैया कई लोगों की जान ले चुका है। साथ ही यह भी कहा कि बाघमारा सीओ से वार्ता हुई है,उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधान के अनुसार दोनों मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की राशि मुआवजा प्रदान की जाएगी।