बारडोली. बारडोली तहसील के सेजवाड गांव की सीमा से गुजरने वाली आफ़वा माइनर नहर से वांकानेर के एक युवक का शव मिला। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक बारडोली तहसील के वांकानेर गांव के झंडा चौक निवासी किशन भाई रमेश भाई पटेल (30) 24 सितंबर सुबह 9 बजे घर से निकलने के बाद देर रात तक लौटा नहीं। परिवार खोज की, लेकिन किशन का कोई पता नहीं चला। सोमवार शाम करीब चार बजे सेजवाड़ गांव की सीमा से होकर गुजरने वाली आफवा माइनर नहर के मुहाने पर गेट के नीचे संदिग्ध हालत में किशन का शव नहर के पानी में मिला।
वांकानेर बीट के जमादार जयदेव राणा ने बताया कि युवक नहर में कैसे डूबा, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।