ullet Train Project:बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट: उमरगाम के पास माउंटेन टनल का निर्माण शुरू

Date:

Share post:

सूरत. मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (एमएएचएसआर) के लिए गुजरात के वलसाड जिले की उमरगाम तहसील में जारोली गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर माउंटेन टनल का निर्माण शुरू हो चुका है। एमएएचएसआर सी-4 पैकेज में वापी और वडोदरा के बीच यह एकमात्र सुरंग है। जबकि पूरे कॉरिडोर में सात पर्वतीय सुरंगें होंगी,

नेशनल हाई स्पीड रेल कोर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के अधिकारियों ने बताया कि सी-4 पैकेज में वापी और वडोदरा के बीच 237 कि.मी. वायडक्ट का डिजाइन और निर्माण किया जा रहा है। इसमें चार स्टेशन वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच और सूरत डिपो शामिल हैं। इसके अंतर्गत, माउंटेन टनल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। निर्माणाधीन माउंटेन टनल, गुजरात के वलसाड जिले के जारोली गांव से लगभग 1 कि.मी. दूर है। टनल संरचना में टनल, पोर्टल और टनल एंट्रेंस हुड जैसी अन्य कनेक्टिंग संरचनाएं शामिल हैं। टनल का निर्माण न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (एनएटीएम) द्वारा किया जा रहा है। इसमें सुरंग की ड्रिलिंग, विस्फोटकों को चार्ज करना, नियंत्रित ब्लास्टिंग आदि किया जाता है।

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...